चीन ने हांगकांग के मामलों में हस्तक्षेप पर अमरीका के कर्मचारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने का फैसला किया
चीन ने हांगकांग के मामलों में हस्तक्षेप पर अमरीका के कर्मचारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार के अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने की अमरीका की घोषणा के जवाब में यह फैसला किया गया है। चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने बीजिंग में कल यह घोषणा की। माओ निंग ने कहा कि अमरीका ने चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप किया है और अंतरराष्ट्रीय कानून तथा अंतरराष्ट्रीय संबंधों के निर्धारित मानकों का उल्लंघन किया है।