insamachar

आज की ताजा खबर

CM Yogi planted a sapling in Akbarnagar, Lucknow and launched the Plant Trees-Save Trees campaign
भारत

मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ के अकबरनगर में पौधारोपण किया और पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ अभियान का किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरणा लेते हुए आज राज्य में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत एक दिन में 36 करोड़ 50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अकबरनगर में पौधारोपण किया और पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को अपने आस-पास और विशेषकर किसानों को अपनी मेड़ों पर पौधे लगाने चाहिए ताकि वे पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकें। इससे उन्हें कार्बन क्रेडिट योजना का भी लाभ मिलेगा।

हम सब जानते है आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पांच जून को विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूरे देशवासियों से ‘एक पेड़, मां के नाम’ लगाने का आह्वान किया था। इसके पीछे की भावना भी यही थी कि दुनिया के अंदर पर्यावरणविद् एक बात को लेकर चिंतित है और वो चिंता है एक ग्‍लोबल वार्मिंग दुनिया के अंदर जीवसृष्टि के लिए एक नया संकट खड़ा करने जा रहा है। इस अभिलाषा से हम लोगों ने प्रदेश में इस पवित्र अभियान को अपने हाथों में लिया।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों से वैश्विक संस्थाएं कार्बन क्रेडिट के लिए उत्तर प्रदेश को 200 करोड़ रुपये का अनुदान दे रही हैं। यह राशि किसान कल्याण पर खर्च की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *