insamachar

आज की ताजा खबर

Commemorative postage stamp released on the 60th anniversary of the establishment of India-Maldives diplomatic relations
भारत

भारत-मालदीव राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ पर स्मारक डाक टिकट जारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. मोहम्मद मुइज्जू ने भारत-मालदीव राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ पर स्मारक डाक टिकट जारी किए।

दोनों देशों के बीच सदियों पुराने द्विपक्षीय संबंधों को दर्शाने वाले, स्मारक डाक टिकटों पर भारतीय नौका उरु, जो केरल के बेपोर के ऐतिहासिक बोटयार्ड में हस्तनिर्मित एक विशाल लकड़ी की नौका है, और मालदीव की मछली पकड़ने वाली पारंपरिक नौका – वधू धोनी का चित्र है। ये नौकाएं सदियों से हिन्‍द महासागर में व्यापार का हिस्सा रही हैं। मालदीव की मछली पकड़ने वाली पारंपरिक नौका – वधू धोनी – का उपयोग रीफ और तटीय मछली पकड़ने के लिए किया जाता है। यह मालदीव की समृद्ध समुद्री विरासत और द्वीपीय जीवन और महासागर के बीच घनिष्ठ संबंध को दर्शाती है।

मालदीव की 1965 में स्वतंत्रता के बाद, भारत उसके साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाले पहले देशों में से एक था। स्मारक डाक टिकट जारी करना दोनों देशों के बीच घनिष्ठ और ऐतिहासिक संबंधों का प्रतीक है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *