insamachar

आज की ताजा खबर

Commerce and Industry Minister Piyush Goyal attended the 22nd National Conference of CREDAI on the second day of his Australia visit
भारत

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दूसरे दिन CREDAI के 22वें राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया

23-26 सितंबर, 2024 के दौरान ऑस्ट्रेलिया की अपनी वर्तमान यात्रा के दूसरे दिन (24 सितंबर) केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कई उपयोगी कार्यक्रमों में भाग लिया। वह सिडनी में कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीआरईडीएआई) के 22वें राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि थे। इस सम्मेलन में भारत से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक के लगभग 1100 रियल एस्टेट डेवलपर्स एक साथ आए।

अपने संबोधन में, केन्द्रीय मंत्री ने रियल एस्टेट उद्योग से इसमें कार्यरत लाखों श्रमिकों के कल्याण के लिए और भी अधिक प्रभावी उपाय करने का आग्रह किया। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में रियल एस्टेट क्षेत्र के योगदान की सराहना की और उन्हें ऑस्ट्रेलिया जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने परिचालन का विस्तार करने पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित किया।

केन्द्रीय मंत्री ने एनएसडब्ल्यू संसद में न्यू साउथ वेल्स के प्रधानमंत्री माननीय क्रिस मिन्न्स, सांसद से मुलाकात की तथा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बढ़ते व्यापार एवं सामुदायिक संबंधों और इन संबंधों में एनएसडब्ल्यू के योगदान पर चर्चा की। केन्द्रीय मंत्री ने संसद में पार्लियामेंट्री फ्रेंड्स ऑफ इंडिया और ऑस्ट्रेलिया-इंडिया बिजनेस काउंसिल (एआईबीसी) द्वारा उनके सम्मान में आयोजित एक स्वागत समारोह में भाग लिया, जिसमें एनएसडब्ल्यू के उद्योग एवं व्यापार मंत्री एवं माननीय सांसद अनौलैक चंथिवोंग सहित एनएसडब्ल्यू के कई मंत्रियों व सांसदों तथा एनएसडब्ल्यू पार्लियामेंट्री फ्रेंड्स ऑफ इंडिया के सह-अध्यक्षों ने भाग लिया।

ऑस्ट्रेलिया स्थित कई महत्वपूर्ण व्यापारिक कंपनियों के प्रमुख भी इस अवसर पर उपस्थित थे। केन्द्रीय मंत्री ने गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के घनिष्ठ संबंधों के लिए द्विदलीय समर्थन ने द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूती दी और आर्थिक जुड़ाव को गहरा किया।

केन्द्रीय मंत्री ने एशिया लिंक बिजनेस (एएलबी), ऑस्ट्रेलिया इंडिया इंस्टीट्यूट और केपीएमजी द्वारा आयोजित द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों के विभिन्न प्रमुख हितधारकों की एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने एएलबी के सीईओ ली हॉवर्ड के साथ एक बातचीत में भाग लिया और कई सवालों के जवाब दिए। चर्चा नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटलीकरण, बुनियादी ढांचे, शिक्षा, महत्वपूर्ण खनिज, पर्यटन, फिनटेक, एग्रीटेक, अंतरिक्ष आदि जैसे प्रमुख क्षेत्रों में मजबूत भारत-ऑस्ट्रेलिया साझेदारी को बढ़ावा देने पर केन्द्रित थी। केन्द्रीय मंत्री को एएलबी द्वारा ‘डूइंग बिजनेस इन इंडिया’ पर रिपोर्ट की एक प्रति भेंट की गई, जो ऑस्ट्रेलियाई व्यवसायों को भारतीय बाजार द्वारा प्रस्तुत विशाल अवसरों का लाभ उठाने में मदद करेगा।

केन्द्रीय मंत्री ने भारतीय उच्चायोग और भारत-ऑस्ट्रेलिया बिजनेस कम्युनिटी एलायंस (आईएबीसीए) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कई उभरती भारतीय मूल और ऑस्ट्रेलिया की हस्तियों से मुलाकात की। सभा को संबोधित करते हुए, केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सफलता की ये कहानियां उन अवसरों का प्रतिबिंब हैं जो मजबूत भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंध अपने लोगों के पारस्परिक लाभ के लिए पेश करते हैं।

केन्द्रीय मंत्री ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई (सिडनी) चैप्टर की समिति के सदस्यों के साथ बातचीत की तथा उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देने हेतु एक जीवंत सेतु के रूप में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

पूर्वाह्न में, केन्द्रीय मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क की बैठक में भाग लिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अर्धचालक, स्वच्छ ऊर्जा के लिए महत्वपूर्ण खनिज, रसायन और स्वास्थ्य संबंधी देखभाल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सामूहिक प्रयास और दूरदर्शी कार्य योजनाएं इस फ्रेमवर्क की पूर्ण क्षमता का दोहन करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

व्यापार एवं सामुदायिक बातचीत पर केन्द्रित सिडनी की अपनी दो-दिवसीय उपयोगी यात्रा के समापन के बाद, केन्द्रीय मंत्री एडिलेड पहुंचे जहां वह सीनेटर माननीय डॉन फैरेल, ऑस्ट्रेलिया के व्यापार एवं पर्यटन मंत्री के साथ 25 सितंबर 2024 को आयोजित 19वीं संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *