insamachar

आज की ताजा खबर

Commerce and Industry Minister Piyush Goyal held bilateral talks with the Minister of Foreign Affairs and Foreign Trade of Belgium, also interacted with industry leaders
बिज़नेस

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बेल्जियम के विदेश एवं विदेश व्यापार मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, उद्योग जगत के दिग्गजों से भी बातचीत की

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज ब्रुसेल्स में बेल्जियम के विदेश, यूरोपीय कार्य और विदेश व्यापार मंत्री बर्नार्ड क्विंटिन से मुलाकात की और द्विपक्षीय व्यापार तथा निवेश संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की। इस बैठक में भारत और बेल्जियम के बीच लोकतंत्र, कानून के शासन और स्वतंत्र न्यायपालिका के साझा मूल्यों पर आधारित दीर्घकालिक संबंधों को मजबूती मिली। दोनों नेताओं ने आर्थिक सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की और इस साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए नई संभावनाओं पर बातचीत की। 2023-2024 में भारत-बेल्जियम व्यापार के 15.07 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक होने का अनुमान है, जबकि बेल्जियम से भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 3.94 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक हो सकता है।

बीतचीत के दौरान, दोनों नेताओं ने विदेशी व्यापार और भारत की गतिशील, बढ़ती अर्थव्यवस्था पर बेल्जियम की महत्वपूर्ण निर्भरता को आपसी अवसरों का लाभ उठाने के लिए महत्वपूर्ण कारक माना। अपनी साझेदारी के आधार के रूप में व्यापार की क्षमता को पहचानते हुए दोनों नेताओं ने सतत विकास हासिल करने के लिए व्यापार संबंधों में विविधता लाने और आर्थिक कूटनीति को गहरा करने के महत्व पर जोर दिया।

दोनों मंत्रियों ने यूरोपीय संघ-भारत मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) वार्ता की प्रगति पर भी चर्चा की और वार्ता को सुव्यवस्थित करने तथा आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए व्यापार मुद्दों को प्राथमिकता देने के महत्व पर बल दिया।

इस बैठक में अक्षय ऊर्जा, जीवन विज्ञान, बुनियादी ढांचे, डिजिटल प्रौद्योगिकी और खाद्य उत्पादों जैसे उभरते क्षेत्रों को सहकार्य के प्रमुख क्षेत्रों के रूप में चिन्हित किया गया। बेल्जियम ने अपने व्यापार संबंधों में विविधता लाने के लिए भारत के साथ रणनीतिक साझेदार के रूप में जुड़ने की अहमियत को समझा। विनियामक बाधाओं विशेष रूप से फार्मास्यूटिकल्स और कृषि-उत्पादों के लिए अनुमोदन प्रक्रियाओं पर भी चर्चा की गई। दोनों पक्षों ने निरंतर बातचीत के माध्यम से इन चुनौतियों से निपटने पर सहमति व्यक्त की।

इस बैठक का समापन व्यापार मुद्दों को सुलझाने के लिए मजबूत तंत्र स्थापित करने की प्रतिबद्धता के साथ हुआ। दोनों मंत्रियों ने एक मजबूत और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। यह उच्च स्तरीय बैठक भारत-बेल्जियम व्यापार संबंधों को आगे बढ़ाने तथा आर्थिक विकास एवं सतत विकास के लिए उनके साझा दृष्टिकोण को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने यूरोपीय व्यापार जगत के दिग्गजों, हीरा उद्योग के प्रतिनिधियों और समुद्री सेवाओं, सौर ऊर्जा, स्वच्छ प्रौद्योगिकी, अपशिष्ट परिशोधन और हरित हाइड्रोजन के क्षेत्रों में निवेशकों के साथ भी बातचीत की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *