insamachar

आज की ताजा खबर

Piyush Goyal
बिज़नेस

वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा-भारत को अमरीका के साथ ऊर्जा व्यापार बढ़ाने की उम्मीद

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत अगले पांच वर्ष में स्वच्छ ऊर्जा का विस्तार करने के लिए एक बेहतरीन स्थिति में है। न्यूयॉर्क में अमरीका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार का लक्ष्य स्वच्छ ऊर्जा क्षमता को 250 गीगावाट से बढ़ाकर 550 गीगावाट करना है। उन्‍होंने कहा कि भारत की ऊर्जा सुरक्षा लक्ष्यों में अमरीका की भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले वर्षों में ऊर्जा उत्पादों पर अमरीका के साथ अपने व्यापार को बढ़ाने की आशा करता है। पीयूष गोयल ने कहा कि दोनों देश परमाणु ऊर्जा पर सहयोग करने की योजना बना सकते हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *