तेल कंपनियों ने आज से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 24 रुपये की कटौती कर दी है। दिल्ली में अब इस सिलेंडर की संशोधित खुदरा कीमत एक हजार सात सौ 23 रुपये 50 पैसे हो गई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम पहले जैसे ही रहेंगे। इससे पहले इसी साल अप्रैल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती की गई थी।





