insamachar

आज की ताजा खबर

Communications Minister Jyotiraditya Scindia yesterday announced two new services of India Post – ‘Speed ​​Post 24’ and ‘Speed ​​Post 48’.
भारत

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल भारतीय डाक की दो नई सेवाओं- ‘स्पीड पोस्ट 24′ और ‘स्पीड पोस्ट 48′ की घोषणा की

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल भारतीय डाक की दो नई सेवाओं- ‘स्पीड पोस्ट 24′ और ‘स्पीड पोस्ट 48′ की घोषणा की। ये सेवाएं 24 और 48 घंटे में डाक और दस्तावेजों को सुरक्षित पहुंचाना सुनिश्चित करेंगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के पिछोर में यह घोषणा की। यह डाक सेवाओं के आधुनिकीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये सेवाएं समयबद्ध, विश्वसनीय और त्वरित डिलीवरी का नया मानक स्थापित करेंगी।

दो नए प्रोडक्ट्स एक को हम कहेंगे स्पीड पोस्ट 24, जो 24 घंटे में आपको स्पीड पोस्ट का डॉक्यूमेंट घर तक पहुंच जाएगा और दूसरा होगा स्पीड पोस्ट 48, जो 48 घंटे में आपके गंतव्य तक आपका डॉक्यूमेंट पहुंचेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *