insamachar

आज की ताजा खबर

Complete curfew imposed indefinitely in five valley districts of Manipur
भारत

मणिपुर के पांच जिलों में अनिश्चितकाल के लिए पूर्ण कर्फ्यू लगा

मणिपुर में इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थाउबाल, काकचिंग और बिष्‍णुपुर सहित पांच घाटी जिलों में अनिश्चितकाल के लिए पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया है। सात जिलों में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं भी स्‍थगित कर दी गई हैं, जो आज शाम से प्रभावित हो गई हैं। अफवाहों और राष्‍ट्र-विरोधी गतिविधियों की रोकथाम के लिए ऐसा किया गया है। आज दिन में पुलिस को तीन व्‍यक्तियों के शव मिले हैं। इन्‍हें जीरीबाम जिले के बोरोबेकरा डिविजन में संदिग्‍ध आतंकवादियों ने बंदी बना रखा था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *