insamachar

आज की ताजा खबर

Continuous heavy rains in Himachal Pradesh have badly affected life
भारत मौसम

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। राज्य के कई हिस्सों में आज और कल मूसलाधार बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

हिमाचल प्रदेश में बिते 24 घंटों में ऊना ज़िले में सर्वाधिक 222 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिससे स्वां नदी उफान पर आ गई। ऊना ज़िला प्रशासन ने आज सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया है। चंबा ज़िले के जोत में 158 मिलीमीटर जबकि जिला बिलासपुर में 120 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, भारी बारिश और भूस्खलन के कारण प्रदेश भर में तीन उच्‍च राष्‍ट्र मार्गो सहित 383 संपर्क सडके आवाजाही के लिए अवरुद्ध हैं। इसके अलावा, 747 बिजली ट्रांसफार्मर और 249 पेयजल योजनाएँ भी प्रभावित हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *