insamachar

आज की ताजा खबर

Continuous rain has been continuing in the plains and high altitude areas of Jammu and Kashmir since late last night
भारत मौसम

जम्‍मू-कश्‍मीर में मैदानी और ऊंचाई वाले इलाकों में कल देर रात से लगातार बारिश जारी

जम्‍मू-कश्‍मीर में श्रीनगर सहित कश्‍मीर घाटी के अधिकांश मैदानी और ऊंचाई वाले इलाकों में कल देर रात से लगातार बारिश हो रही है। मध्‍य, उत्‍तरी और दक्षिण कश्‍मीर के अधिकांश पहाडी क्षेत्रों में वर्षा और बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने जम्‍मू-कश्‍मीर में एक सप्‍ताह से हो रही बारिश के बीच आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके कारण कई स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम वर्षा होने और बर्फबारी की संभावना है। पिछले तीन दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है और यह हालात 16 मार्च तक बने रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 17 से 21 मार्च तक आमतौर पर मौसम साफ रहेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *