insamachar

आज की ताजा खबर

Coordination committee meeting was held between Aam Aadmi Party and Congress regarding Lok Sabha elections in the capital Delhi.
चुनाव भारत

राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच समन्वय समिति की बैठक हुई

राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में दोनों राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार की रणनीति पर चर्चा की और एक दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की। राजनीतिक दलों के नेताओं ने बताया कि एक साझा प्रारूप तैयार किया गया है, जिसमें दोनों दल एक-दूसरे के लिए चुनाव प्रचार करेंगे और मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

इस बैठक में आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक, विधायक दुर्गेश पाठक और प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेश गुप्ता शामिल हुए। वहीं, कांग्रेस की तरफ से दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और दिल्ली कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव समेत कई शीर्ष नेता मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *