अरूणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव की कल होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना सवेरे 6 बजे शुरू होगी। पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी। उसके बाद इलेक्ट्रोनिक पोस्टल बैलेट और ईवीएम के मतों की गिनती की जाएगी।
अरूणाचल प्रदेश की 60 सदस्यों की विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी दस सीट र्निविरोध जीत चुकी है। सिक्किम में 32 सदस्यों की विधानसभा के लिए 146 उम्मीदवार मैदान में हैं।
इन विधानसभाओं का कार्यकाल कल यानी 2 जून को समाप्त हो रहा है। इन दोनों राज्यों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले गए थे।