insamachar

आज की ताजा खबर

India's GDP Growth
बिज़नेस मुख्य समाचार

देश के सकल घरेलू उत्‍पाद में वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि

देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वर्तमान वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में सात दशमलव आठ प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है। यह पाँच तिमाही में सबसे अधिक है। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में जीडीपी सात दशमलव चार प्रतिशत रही थी। वरिष्‍ठ आर्थिक विशेषज्ञ शिशिर सिन्‍हा ने बताया कि कई क्षेत्रों में विकास के कारण जीडीपी में बढोतरी का अनुमान है।

इसमें दो बातें महत्वपूर्ण है। पहला तो यह है कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का जो परफॉर्मेंस है, वो काफी अच्छा रहा, सेवा क्षेत्र का परफॉर्मेंस अच्छा रहा है, दूसरी तरफ अगर हम देखें तो जो कंजम्‍पशन है वह भी काफी अच्छा रहा है, लगभग आप समझ लीजिए 7 प्रतिशत और 10 प्रतिशत के करीब में है। अमरीका का जो सीमा शुल्‍क का मसला है उसका क्या असर पड़ेगा, तो उम्मीद यह जताई जा रही है कि यह विवाद लंबा नहीं चलेगा। अगर लम्‍बा नहीं चलता है तो इस साल जो विकास दर 6.3 से 6.8 प्रतिशत के बीच जो आर्थिक सर्वेक्षण में रखा गया था उसी रेंज में विकास होने का अनुमान है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *