insamachar

आज की ताजा खबर

Exports
बिज़नेस

चालू वित्‍तीय वर्ष की पहली तिमाही में देश के सकल निर्यात में छह प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई

वर्तमान वित्‍तीय वर्ष की पहली तिमाही में देश के सकल निर्यात में छह प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में बढ़कर दो सौ दस अरब डॉलर से अधिक हो गया है। वाणिज्‍य और उद्योग सचिव सुनील बर्थवाल ने बताया कि दूसरी तरफ देश का आयात जून महीने में तीन दशमलव सात-एक प्रतिशत कम होकर 53 अरब 92 करोड़ डॉलर हो गया जबकि पिछले वर्ष के जून महीने में 56 अरब डॉलर का आयात हुआ था। इस वर्ष जून में वस्तु तथा सेवा क्षेत्र के कुल निर्यात में भी बढो़तरी हुई और यह पिछले वर्ष जून के 63 अरब 83 करोड़ डॉलर से बढ़कर लगभग 68 अरब डॉलर हो गया है। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार इस वर्ष जून में देश का व्‍यापार घाटा 18 अरब 78 करोड़ डॉलर हुआ था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *