insamachar

आज की ताजा खबर

Crop production in the country has increased by 44 percent in the last ten years - Union Minister Shivraj Singh Chouhan
भारत

पिछले दस वर्ष में देश में फसल उत्पादन में 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

सरकार ने कहा है कि पिछले दस वर्ष में देश में फसल उत्पादन में 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। आज राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी दी।

मुझे यह बताते हुए खुशी है कि 2014 के बाद 2024 तक 44 परसेंट उत्पादन बढा है जो अपने आप में एक रिकार्ड है और वो उत्‍पादन के लिए नई बीज, नई टैक्‍नॉलि‍जी, नई कृषि पद्धति सबका उपयोग हो रहा है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी सरकार किसानों की आय बढ़ाने और समग्र कृषि विकास को गति देने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

शिवराज सिंह चौहान ने इस बात पर प्रकाश डाला कि सरकार किसानों को दो लाख करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी प्रदान कर रही है और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत चार लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे किसानों के खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है।

अकेले फर्टिलाइजर सब्सिडरी लगभग दो लाख करोड मोदी सरकार दे रही है किसानों को। प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि छोटे किसानों के लिए वरदान बन गई है। लगभग चार लाख नौ हजार करोड रूपया प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के रूप में किसानों के खातों में अन्‍तर्रित किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *