शिक्षा

CSC अकादमी ने देश भर के इच्छुक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण ऑनलाइन उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु शूलिनी विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी की

सीएससी अकादमी ने देश में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा की सुलभता को बढ़ाने हेतु देश के शीर्ष रैंक वाले विश्वविद्यालयों में से एक, हिमाचल प्रदेश के शूलिनी विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी की है। इस सहयोग का उद्देश्य देश भर के विद्यार्थियों को ऑनलाइन मोड के जरिए स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रदान करना है। सीएससी अकादमी की यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में मौजूद खाई को पाटेगी, उद्योग जगत से संबंधित उपयुक्त कौशल और ग्रामीण एवं वंचित क्षेत्रों की पहली पीढ़ी के शिक्षार्थियों के लिए विशेष तौर पर करियर की बेहतर संभावनाएं प्रदान करेगी।

इस पहल के जरिए, कॉमन सर्विसेज सेंटर (सीएससी) संचालक (ग्राम स्तरीय उद्यमी -वीएलई) विद्यार्थियों के पंजीकरण की सुविधा प्रदान करेंगे ताकि दूरदराज के क्षेत्रों में भी इच्छुक विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा और अधिक सुलभ हो सके। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हजारों शिक्षार्थियों को सशक्त बनाना और भारत की श्रमशक्ति एवं अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है।

प्रदान किए जाने वाले पाठ्यक्रम:

  1. बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)
  2. बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन)
  3. एमबीए (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)
  4. एमसीए (मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन)
  5. एमए (अंग्रेजी साहित्य)

विद्यार्थीगण अपने निकटतम सीएससी केंद्र पर जाकर नामांकन करा सकते हैं और उज्जवल भविष्य की ओर पहला कदम बढ़ा सकते हैं।

देश भर में किफायती गुणवत्ता वाली शिक्षा के जरिए विद्यार्थियों का सशक्तिकरण

सीएससी एसपीवी के एमडी एवं सीईओ संजय कुमार राकेश ने इस पहल के प्रति उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “सीएससी अकादमी और शूलिनी विश्वविद्यालय के बीच यह सहयोग उच्च शिक्षा के लोकतंत्रीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। सीएससी के नेटवर्क का लाभ उठाकर, हम देश के हर कोने में विद्यार्थियों के लिए किफायती एवं गुणवत्तापूर्ण सीखने के अवसर को सुलभ बना रहे हैं।”

शूलिनी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष आशीष खोसला ने कहा, “शूलिनी विश्वविद्यालय अकादमिक उत्कृष्टता और नवाचार के लिए प्रतिबद्ध है। इस साझेदारी के जरिए, हमारा लक्ष्य सस्ती फीस पर उच्च गुणवत्ता वाली ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करना और विद्यार्थियों को उनके करियर में उत्कृष्टता हासिल करने हेतु आवश्यक कौशल से लैस करना है।”

यह साझेदारी शैक्षिक सुलभता का विस्तार करने और भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप पेशेवरों को तैयार करने के साझा दृष्टिकोण को रेखांकित करती है। शूलिनी विश्वविद्यालय और सीएससी अकादमी मिलकर देश में ऑनलाइन उच्च शिक्षा को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार हैं।

शूलिनी विश्वविद्यालय के बारे में

सोलन में स्थित शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज देश के शीर्ष रैंक वाले विश्वविद्यालयों में से एक है। यह प्रतिष्ठित टीएचई 2025 वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शीर्ष 500 वैश्विक विश्वविद्यालयों में शामिल है और क्यूएस वर्ल्ड सब्जेक्ट्स रैंकिंग 2024 एवं 2025 में कई विषयों में शीर्ष 251 से 500 में शामिल है। यह विश्वविद्यालय नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में लगातार शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में शामिल रहा है। 500 से अधिक पेटेंट तथा 150 के एच-इंडेक्स के साथ शूलिनी विश्वविद्यालय अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी है और दुनिया के कुछ सबसे प्रसिद्ध संस्थानों की बराबरी वाली शोध की गुणवत्ता का उसका दावा है।

Editor

Recent Posts

केंद्रीय MSME मंत्री जीतन राम मांझी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ‘MSME सेवा पर्व-2025: विरासत से विकास’ की अध्यक्षता की

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) 28 से 30 सितंबर, 2025 तक एमएसएमई सेवा…

33 मिनट ago

वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 के दौरान 1.02 लाख करोड़ रुपये की निवेश संबंधी प्रतिबद्धताएं हासिल हुईं

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (MoFPI) द्वारा आयोजित वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 अभूतपूर्व पैमाने के निवेश…

36 मिनट ago

भारत ने बांग्लादेश को 4-1 से हराकर SAFF अंडर-17 फुटबॉल खिताब जीता

कोलंबो में भारत ने सातवीं बार सैफ अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है।…

10 घंटे ago

एशिया कप टी-20 क्रिकेट के फाइनल में आज भारत का मुकाबला पाकिस्‍तान से होगा

एशिया कप टी-20 क्रिकेट के फाइनल में आज भारत का मुकाबला पाकिस्‍तान से होगा। यह…

11 घंटे ago

विदेश मंत्री डॉ जयशंकर ने कहा, भारत का एक पड़ोसी देश वैश्विक आतंकवाद का केंद्र

विदेश मंत्री डॉ सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा है कि भारत के पास एक ऐसा पड़ोसी…

11 घंटे ago

तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ में मृतकों की संख्‍या 39 हुई

तमिलनाडु के करूर में कल एक रैली में मची भगदड़ में मृतकों की संख्‍या 39…

11 घंटे ago