भारत

CSIR और लघु उद्योग भारती ने सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को CSIR प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और लघु उद्योग भारती (एलयूबी) ने 21 अगस्त 2024 को सीएसआईआर मुख्यालय में सीएसआईआर के महानिदेशक, एलयूबी के अखिल भारतीय सचिव और एलयूबी के अध्यक्ष की उपस्थिति में सूक्ष्म और लघु उद्यमियों को चयनित सीएसआईआर प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। लघु उद्योग भारती 1994 से भारत में सूक्ष्म और लघु उद्योगों का एक पंजीकृत अखिल भारतीय संगठन है और एक धारा 8 कंपनी है जिसकी उपस्थिति भारत के 27 राज्यों के 575 से अधिक जिलों में है और इसके 51000 से अधिक सदस्य हैं ।

एमओयू के विशिष्ट उद्देश्यों में एलयूबी के तहत पहचाने गए एमएसएमई को 100 दिनों के भीतर सीएसआईआर की 100 तकनीकी जानकारी/प्रौद्योगिकी/उत्पादों का हस्तांतरण शामिल है। इसमें प्रौद्योगिकी उन्नयन, विनियामक मानदंडों को पूरा करने, बाजार पहुंच बढ़ाने और निर्यात संवर्धन/आयात प्रतिस्थापन के लिए सीएसआईआर के दायरे में एमएसएमई द्वारा रुचि के किसी भी सुझाए गए क्षेत्र में नई प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए सीएसआईआर को सुझाव/विचार/समस्याएं प्रदान करना भी शामिल है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसआईआर के सचिव और सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. एन कलैसेलवी, ने की। आईएमडी के प्रमुख डॉ. आरपी सिंह, टीएमडी की प्रमुख डॉ. विभा मल्होत्रा ​​साहनी, डॉ. देबाशीष बंद्योपाध्याय, डॉ. महेश कुमार और दीप्ति शर्मा डुल्लू तथा सीएसआईआर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में अध्यक्षता की। एलयूबी से घनश्याम ओझा, ओम प्रकाश गुप्ता, दीवान चंद और आरती सहगल ने संगठन के अन्य सदस्यों के साथ बैठक में भाग लिया।

इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के दौरान, 6 सीएसआईआर प्रयोगशालाओं सीएसआईआर-सीएसआईओ, सीएसआईआर-आईएमएमटी, सीएसआईआर-एनएएल, सीएसआईआर-एनबीआरआई, सीएसआईआर-सीएसएमसीआरआई और सीएसआईआर-सीएफटीआरआई से कुल 15 प्रौद्योगिकियां कंपनियों को हस्तांतरित की गईं।

हस्तांतरित प्रौद्योगिकियों में विभिन्न क्षेत्र शामिल थे और इनमें कीटनाशक पहचान किट, मल्टी-कॉप्टर ड्रोन, वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली, अपशिष्ट बायोमास से पोटाश समृद्ध बायोचार, ग्लूटेन मुक्त बिस्कुट आदि प्रौद्योगिकियां शामिल थीं।

सीएसआईआर के लिए, यह समझौता ज्ञापन निर्यात संवर्धन और आयात प्रतिस्थापन सहित सीएसआईआर प्रौद्योगिकियों के लिए बाजार पहुंच का विस्तार करने के साथ सभी आवश्यक विनियामक मानदंडों को पूरा करेगा। एलयूबी के लिए, कम लागत वाली सीएसआईआर प्रौद्योगिकियां किफायती लागत पर एलयूबी इकाइयों/एमएसएमई के संचालन में दक्षता लाएगी, साथ ही सीएसआईआर के सामाजिक योगदान के बारे में जागरूकता लाएगी।

Editor

Recent Posts

विदेश मंत्री एस जयशंकर का ब्रिक्स देशों से अशांत विश्‍व में शांति स्थापना और कूटनीति के संदेश को मज़बूत करने का आह्वान

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि बहुपक्षवाद के दबाव के समय में ब्रिक्स…

2 घंटे ago

CAQM ने धान कटाई सीजन 2025 के दौरान पराली जलाने की घटनाओं को रोकने की तैयारियों पर पंजाब और हरियाणा की राज्य सरकारों के साथ समीक्षा बैठकें कीं

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में धान की पराली…

3 घंटे ago

भारत – रूस व्यापार को और बढ़ाने तथा कृषि क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर सहमत

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में कृषि भवन में रूस…

4 घंटे ago

कोयला मंत्रालय ने फिक्की के सहयोग से कोयला गैसीकरण पर रोड शो आयोजित किया

कोयला मंत्रालय ने आज नई दिल्ली में फिक्की (FICCI) के सहयोग से “कोयला गैसीकरण– सतही…

4 घंटे ago

FSSAI और ऑस्ट्रेलिया के कृषि, मत्स्य पालन और वानिकी विभाग ने खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) और कृषि, मत्स्य पालन एवं वानिकी विभाग (डीएएफएफ), ऑस्ट्रेलिया ने 24 सितंबर 2025 को…

4 घंटे ago