भारत

CSIR और लघु उद्योग भारती ने सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को CSIR प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और लघु उद्योग भारती (एलयूबी) ने 21 अगस्त 2024 को सीएसआईआर मुख्यालय में सीएसआईआर के महानिदेशक, एलयूबी के अखिल भारतीय सचिव और एलयूबी के अध्यक्ष की उपस्थिति में सूक्ष्म और लघु उद्यमियों को चयनित सीएसआईआर प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। लघु उद्योग भारती 1994 से भारत में सूक्ष्म और लघु उद्योगों का एक पंजीकृत अखिल भारतीय संगठन है और एक धारा 8 कंपनी है जिसकी उपस्थिति भारत के 27 राज्यों के 575 से अधिक जिलों में है और इसके 51000 से अधिक सदस्य हैं ।

एमओयू के विशिष्ट उद्देश्यों में एलयूबी के तहत पहचाने गए एमएसएमई को 100 दिनों के भीतर सीएसआईआर की 100 तकनीकी जानकारी/प्रौद्योगिकी/उत्पादों का हस्तांतरण शामिल है। इसमें प्रौद्योगिकी उन्नयन, विनियामक मानदंडों को पूरा करने, बाजार पहुंच बढ़ाने और निर्यात संवर्धन/आयात प्रतिस्थापन के लिए सीएसआईआर के दायरे में एमएसएमई द्वारा रुचि के किसी भी सुझाए गए क्षेत्र में नई प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए सीएसआईआर को सुझाव/विचार/समस्याएं प्रदान करना भी शामिल है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसआईआर के सचिव और सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. एन कलैसेलवी, ने की। आईएमडी के प्रमुख डॉ. आरपी सिंह, टीएमडी की प्रमुख डॉ. विभा मल्होत्रा ​​साहनी, डॉ. देबाशीष बंद्योपाध्याय, डॉ. महेश कुमार और दीप्ति शर्मा डुल्लू तथा सीएसआईआर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में अध्यक्षता की। एलयूबी से घनश्याम ओझा, ओम प्रकाश गुप्ता, दीवान चंद और आरती सहगल ने संगठन के अन्य सदस्यों के साथ बैठक में भाग लिया।

इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के दौरान, 6 सीएसआईआर प्रयोगशालाओं सीएसआईआर-सीएसआईओ, सीएसआईआर-आईएमएमटी, सीएसआईआर-एनएएल, सीएसआईआर-एनबीआरआई, सीएसआईआर-सीएसएमसीआरआई और सीएसआईआर-सीएफटीआरआई से कुल 15 प्रौद्योगिकियां कंपनियों को हस्तांतरित की गईं।

हस्तांतरित प्रौद्योगिकियों में विभिन्न क्षेत्र शामिल थे और इनमें कीटनाशक पहचान किट, मल्टी-कॉप्टर ड्रोन, वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली, अपशिष्ट बायोमास से पोटाश समृद्ध बायोचार, ग्लूटेन मुक्त बिस्कुट आदि प्रौद्योगिकियां शामिल थीं।

सीएसआईआर के लिए, यह समझौता ज्ञापन निर्यात संवर्धन और आयात प्रतिस्थापन सहित सीएसआईआर प्रौद्योगिकियों के लिए बाजार पहुंच का विस्तार करने के साथ सभी आवश्यक विनियामक मानदंडों को पूरा करेगा। एलयूबी के लिए, कम लागत वाली सीएसआईआर प्रौद्योगिकियां किफायती लागत पर एलयूबी इकाइयों/एमएसएमई के संचालन में दक्षता लाएगी, साथ ही सीएसआईआर के सामाजिक योगदान के बारे में जागरूकता लाएगी।

Editor

Recent Posts

CCI ने रेमन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्पीड जेवीको एस.ए.आर.एल. की कुछ हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने रेमन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा स्पीड जेवीको एस.ए.आर.एल. (टारगेट) की…

5 दिन ago

भारत और आर्मेनिया के बीच बातचीत और सहयोग ने साझेदारी के नए रास्ते खोले हैं: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन परिसर में आर्मेनिया गणराज्य की नेशनल असेंबली के…

5 दिन ago

DPIIT ने विनिर्माण स्टार्टअप को सलाह देने के लिए टैली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

विनिर्माण क्षेत्र में स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने के लिए, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग…

5 दिन ago

DPIIT ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने विश्व स्तरीय बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के…

5 दिन ago

उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर और तेज हुई, कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक गिरा

मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भीषण शीत लहर का…

5 दिन ago

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करते हुए फॉलो-ऑन का खतरा टाला

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का तीसरा क्रिकेट टेस्‍ट मैच ब्रिस्‍बेन में…

5 दिन ago