insamachar

आज की ताजा खबर

Cyclone Fanjal crossed north Tamil Nadu and Puducherry coast with a speed of 80 kmph
भारत मुख्य समाचार मौसम

चक्रवाती तूफान फेंजल 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी तमिलनाडु और पुद्दुचेरी तट को पार कर गया

चक्रवाती तूफान फेंजल कल रात तमिलनाडु और पुडुचेरी तट के निकट कराईकल और महाबलिपुरम पहुंच गया है। रात साढे दस से साढे ग्‍यारह के बीच चक्रवात उत्‍तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से गुजरा, उस समय 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही थीं।

चक्रवात के आने के बाद आज सुबह 14 घंटे बाद हवाई यातायात सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। राज्‍य सरकार के स्‍वामित्‍व वाली बसों ने आज से सेवाएं शुरू कर दी हैं। तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है और लगभग 20 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है और कुछ स्‍थानों पर 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई है। अधिकारियों के अनुसार, रेल पटरियों में पानी साफ होने के बाद रेल सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी। लोगों से अपनी शिकायतें देने के लिए टोल फ्री नम्‍बरों पर संपर्क करने को कहा गया है।

जिला कलेक्‍टरों को बारिश से प्रभावित लोगों की शिकायतों पर ध्‍यान देने को कहा गया है। लेकिन अब तक चेन्‍नई और आसपास के इलाकों में हल्‍की बारिश हो रही है और आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीं, पुद्दुचेरी और आसपास के इलाकों में कल दोपहर से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है, पेड़ गिर गए हैं और बिजली के तार टूट गए हैं। जलभराव के कारण लोग अपने घरों और अन्‍य जगहों पर फंसे हुए हैं।

राष्‍ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के नेतृत्‍व में आपदा राहत उपाय पूरे जोरों पर हैं। निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालकर राहत केन्‍द्रों पर पहुंचाया गया है, जहां भोजन, पानी और अन्‍य जरूरी सुविधाओं का इं‍तजाम किया गया है। लोक निर्माण विभाग को जल जमाव को दूर करने का काम सौंपा गया है, जबकि बिजली विभाग प्रभावित इलाकों में बिजली बहाल कर रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *