चक्रवाती तूफ़ान मोन्था बंगाल की खाड़ी में चेन्नई से 560 किलोमीटर पूर्व दक्षिण पूर्व में स्थित, कल तट से टकराने की आशंका
चक्रवाती तूफ़ान मोन्था, बंगाल की खाड़ी में चेन्नई से 560 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में स्थित है। भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र की नवीनतम अपडेट के अनुसार तूफान के अगले 12 घंटे में बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य भागों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढने की संभावना है। तूफान के कल तट से टकराने की आशंका से आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु में तैयारियां पूरी।
आसमान में कल से ही बादल छाए हुए हैं। चेन्नई और आंध्र प्रदेश की सीमा से लगे ज़िलों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण, चेन्नई को पानी की आपूर्ति करने वाले जलाशयों का जलस्तर बढ रहा है। अतिरिक्त पानी समुद्र में छोड़ा जा रहा है।
इस बीच आन्ध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि गुंटूर, बापटला, एनटीआर पलनाडु और पश्चिम गोदावरी जिलों में भी तेज वर्षा का अनुमान है। तटीय क्षेत्रों में हवा की रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को उच्च सतर्कता बनाए रखने, चक्रवात की गति पर प्रति घंटे निगरानी रखने और निचले तथा बाढ़ संभावित क्षेत्रों में एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने फसलों को नुकसान से बचाने के लिए नहरों के बांध को मजबूत करने के भी निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी श्री नायडू से बात कर तैयारियों की समीक्षा की।




