insamachar

आज की ताजा खबर

Cyclone Remal may hit the coasts of West Bengal and neighboring Bangladesh on May 26 as a severe cyclonic storm- IMD
भारत मौसम

चक्रवात रेमल 26 मई को भीषण चक्रवाती तूफान का रूप लेकर पश्चिम बंगाल और पडोसी बांग्‍लादेश के तटों से टकरा सकता है: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाडी में एक चक्रवाती तूफान विकसित हो रहा है। यह तूफान 26 मई को भीषण चक्रवाती तूफान का रूप लेकर पश्चिम बंगाल और पडोसी बांग्‍लादेश के तटों से टकरा सकता है।

मौसम विभाग ने बताया कि 26 मई की सुबह 110 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवायें पश्चिम बंगाल और बांग्‍लादेश तट से टकराने की आशंका है। हवा की गति 135 किलोमीटर प्रतिघंटे तक बढ़ सकती है। इस तूफान की तीव्रता 27 मई की सुबह लगभग 24 घंटे तक बनी रहेगी। इसके बाद धीरे धीरे यह कमजोर हो जायेगी। कोलकाता, हावड़ा, नदिया, झाड़ग्राम, उत्‍तर चौबीस परगना, दक्षिण चौबीस परगना और पूर्व मेदनीपुर जिलों में मौसम विभाग ने हल्‍की से मध्‍यम वर्षा होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

चक्रवती तूफान रेमाल का 25 मई को राज्‍य में आठ सीटों के लिए होने वाले छठे चरण में लोकसभा चुनावों में बाधा डालने की आशंका है।

निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन को आगाह करते हुए सभी मतदान केन्‍द्रों पर एहतियाती उपाय करने का निर्देश दिया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *