insamachar

आज की ताजा खबर

Cyclone Fanjal crossed north Tamil Nadu and Puducherry coast with a speed of 80 kmph
भारत मौसम

चक्रवाती तूफान फेंजल के अगले पाँच से छह घंटे में कमजोर पडने की संभावना: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात फेंजल के अगले पाँच से छह घंटे में कमजोर पडने की संभावना है। विभाग के क्षेत्रीय प्रमुख डॉक्‍टर एस. बालचंद्रन ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि मौजूदा स्थिति के कारण माममल्लापुरम, चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेंगलपेट, रानीपेट, विल्लुपुरम, कड्डालोर और पुदुचेरी में वर्षा जारी रहने की संभावना है।

चक्रवात फेंजल के कारण राज्य के उत्तरी जिलों में व्यापक वर्षा हुई है। प्रभावित जिलों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिला प्रशासन गिरे हुए पेड़ों और बाढ़ के पानी को हटाने में लगा है । मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और अन्य मंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। आज भी कई स्थानों पर वर्षा हो रही है। चक्रवात पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में सात किलोमीटर प्रति घंटे की धीमी गति से आगे बढ़ रहा है और पुडुचेरी के पास एक गहरे दबाव में बदलने की संभावना है। इस बीच, विल्लुपुरम में अचानक बाढ़ आ गई है और स्थिति सामान्य होने में एक से दो दिन लगेंगे।

इस बीच, पुदुचेरी के पास कल देर रात पहुंचा चक्रवाती तूफान फेंजल कड्डालोर से लगभग 30 किलोमीटर और चेन्नई से 120 किलोमीटर दूर स्थित है। तूफ़ान के कारण पुद्दुचेरी में पिछले 24 घंटों में 48 दशमलव तीन-सात सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई है – पुद्दुचेरी, कुड्डालोर, कल्लाकुरिची और विल्लुपुरम जिलों में मध्यम बारिश के साथ-साथ तेज़ बारिश जारी है। चेन्नई गैरीसन बटालियन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमों ने जलमग्न क्षेत्रों में फंसे सैकड़ों निवासियों को बचाया है। पुद्दुचेरी के उपराज्यपाल ने वर्षा से दुष्‍प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *