insamachar

आज की ताजा खबर

Cabinet Secretary chairs meeting of NCMC to review preparedness for impending cyclone in Bay of Bengal
भारत मौसम

चक्रवाती तूफान मोन्था पिछले छह घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ गया: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवाती तूफान मोन्था पिछले छह घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ गया है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर.के. जेनामणि ने बताया कि चक्रवाती तूफान आंध्रप्रदेश के तट की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है और आज शाम तक मचिलीपट्टणम और कलिंगपट्टणम के बीच काकीनाडा के पास इसके पहुँचने की उम्मीद है।

ये जो सिस्‍टम है आज रात को लैंडफॉल करेगा। इसके कारण से जो है मेनली जो विंड कंडीशन है यानी हवा की जो दिशा है मैक्‍सीमम नब्‍बे से सौ किलोमीटर और झोंका जो आएगा, 110 किलोमीटर तक जा सकता है, आंध्र कोस्‍ट में। और अगर बारिश की बात करें तो हम लोग अभी हेवी बारिश आई मीन मोर देन 200 मिलीमीटर हो सकती है। लाल कलर का वार्निंग है ओडिशा, दक्षिण ओडिशा एण्‍ड मेनली आंध्र प्रदेश में और उसी के साथ-साथ और दक्षिण हिस्‍सा, जो छत्तीसगढ का इलाका है और तेलंगाना का इलाका है काफी बारिश होगा।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने प्रभावित इलाकों में राहत और पुनर्वास कार्य के लिए केन्‍द्र की ओर से सभी सहायता का आश्‍वासन दिया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *