DARPG के सचिव वी. श्रीनिवास ने राष्ट्रमंडल के सहायक महासचिव प्रोफेसर लुइस फ्रांसेस्की से भेंट की
डीएआरपीजी के सचिव वी. श्रीनिवास और राष्ट्रमंडल सचिवालय के सहायक महासचिव प्रो. लुइस फ्रांसेस्की के बीच 09 सितम्बर, 2024 को वर्चुअल मोड़ के माध्यम से एक बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रमंडल सचिवालय के लोक प्रशासन सलाहकार डंस्टन मैना, अतिरिक्त सचिव पुनीत यादव, संयुक्त सचिव जया दुबे और डीएआरपीजी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
दोनों पक्षों ने अप्रैल 2024 में आयोजित राष्ट्रमंडल लोक सेवा सचिवों/कैबिनेट सचिवों की बैठक से निकले आपसी हित के मुद्दों (परिणाम वक्तव्य) पर अगली कार्रवाई पर चर्चा की।
चर्चा के दौरान राष्ट्रमंडल सचिवालय और डीएआरपीजी के बीच भविष्य में सहयोग के लिए निम्नलिखित क्षेत्रों की पहचान की गई:
- सरकारी कामकाज के लिए राष्ट्रमंडल केंद्र के साथ सहयोग।
- स्मार्ट कार्यसमूह और राष्ट्रमंडल एआई कंसोर्टियम में भारत की भागीदारी।