insamachar

आज की ताजा खबर

deadlock continues over the name of the new Prime Minister of the interim government in Nepal
अंतर्राष्ट्रीय

नेपाल में अंतरिम सरकार के नए प्रधानमंत्री के नाम को लेकर गतिरोध जारी

नेपाल में अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री की नियुक्ति के लिए युवा प्रतिनिधियों, नेपाल की सेना के प्रमुख आशिकराज सिग्डेल और नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के बीच बातचीत कल भी जारी रही। कल रात, राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और नेपाल में प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष देवराज घिमरे ने भी मुलाकात की और मौजूदा स्थिति में संविधानिक दायरे में समाधान खोजने पर बल दिया। बातचीत में, संसद भंग करने या न करने पर आम सहमति नहीं बन सकी। कर्फ्यू, आज शाम पांच बजे से शाम सात बजे तक जारी रहेगा।

जेन जी के प्रदर्शन के पांचवें दिन आज सुबह 9 बजे से 11 बजे तक आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कर्फ्यू में ढील दी गई थी। काठमांडू वैली में शनिवार की सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। अभी तक अंतरिम सरकार की अगुवाई के लिए किसी का नाम सामने नहीं आया है। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, नेपाली सेना, जेन जी प्रतिनिधियों और संवैधानिक विद्वानों के बीच वार्ता चालू है। आज से काठमांडू स्थित न्यू बस पार्क से फंसे हुए यात्री अपने गंतव्य स्थानों तक जा सकते हैं। वहीं, नेपाल इंश्योरेंस अथॉरिटी ने सभी इंश्योरेंस कंपनीज़ को निर्देश दिया है कि 8 सितंबर के बाद हुई दुर्घटनाओं में आ रहे इंश्योरेंस क्लेम्स को आसानी से निपटाएं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *