insamachar

आज की ताजा खबर

India delivers 21 tonnes of relief material to Kabul
अंतर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में भूकंप से मरने वालों की संख्या 1400 के पार; भारत ने काबुल में 21 टन राहत सामग्री पहुंचाई

अफ़ग़ानिस्तान में आए भूकंप के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 1400 सौ से अधिक हो गयी है। जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्य जारी है। भारत ने अफगानिस्‍तान को भीषण भूकंप की आपदा से निपटने के लिए मानवीय सहायता भेजी है। विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने बताया कि कल 21 टन राहत सामग्री अफगानिस्‍तान को पहुंचाई गई।

राहत सामग्री में कंबल, टेंट, स्‍वास्‍थ्‍य किट, पानी की टंकी, जेनरेटर, रसोई के बर्तन, जल शोधन यंत्र, स्‍लीपिंग बैग, आवश्‍यक औषधि, व्‍हीलचेयर, सैनिटाइजर, जीवन रक्षक घोल और चिकित्‍सा उपकरण शामिल हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि अफगानिस्‍तान की स्‍थि‍ति पर नजर रखी जाएगी तथा आगे और भी राहत सामग्री भेजी जाएगी। राहत और बचाव दल मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए काम कर रहे हैं। मृतकों और घायलों के आंकड़े अभी तक अंतिम रूप से घोषित नहीं किए गए हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *