insamachar

आज की ताजा खबर

Bangladesh Air Force
अंतर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश वायु सेना के विमान दुर्घटना में मृतकों की संख्या 22 हुई

बांग्‍लादेश के उत्‍तरी ढाका क्षेत्र में कल दोपहर वायु सेना के एक जेट विमान के दुर्घटनाग्रस्‍त होने से स्‍कूली बच्‍चों समेत करीब 22 लोगों की मृत्‍यु हो गई और 169 लोग घायल हो गए। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बांग्लादेश वायु सेना का विमान एफ-7 बी.जी.आई. दोपहर 1 बजकर छह मिनट पर प्रशिक्षण उडान भरते ही ढ़ाका के उत्‍तरी क्षेत्र में स्थित माइलस्टोन स्‍कूल और कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस भयावह दुर्घटना ने दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले शहरों में से एक के अंदर वायु सेना अड्डे के संचालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कई ढाका निवासियों के लिए, इस घटना के सदमे ने उन आशंकाओं को फिर से जगा दिया है जो लंबे समय से अनसुलझी थीं। दशकों के उड़ान अनुभव वाले विमान बांग्लादेश के पूर्व कप्तान अब्दुल्ला फ़ारूक़ ने वाणिज्यिक और नागरिक क्षेत्रों के पास सैन्य उड़ान संचालन को लेकर सार्वजनिक रूप से अपनी चिंता व्यक्त की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाका में हुई हवाई दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्‍होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि ऐसे समय में वह हर संभव सहायता के लिए तैयार है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *