अमरीका के टेक्सास में पिछले शुक्रवार को आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या 80 हो गई है। ग्वाडालूप नदी के पास कैंप मिस्टिक से लापता 11 लड़कियों और एक काउंसलर की तलाश जारी है। रविवार तक, 850 से अधिक लोगों को बचाया गया है। टेक्सास के गवर्नर ने सभी लापता लोगों की तलाश और खोज अभियान जारी रखने की बात कही है।





