insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi today expressed condolences on the deaths in a factory fire incident in Sangareddy, Telangana
भारत

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशमाइलाटम में दवा संयंत्र में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशमाइलाटम में दवा संयंत्र में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। पुलिस अब तक केवल 11 शवों की पहचान कर पाई है। अस्पताल में भर्ती 35 श्रमिकों में से 12 की हालत गंभीर है। बचाव अभियान की निगरानी कर रहे अधिकारियों ने कहा है कि मलबे में अभी भी करीब 16 श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है।

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कर्मियों की मदद से बचाव कार्य चौबीसों घंटे जारी है। बताया जा रहा है कि मृतकों में अधिकतर ओडिशा, उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी श्रमिक हैं।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस दुखद घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री रेड्डी ने संगारेड्डी जिले में दवा संयंत्र विस्फोट पर एक विस्‍तृत रिपोर्ट मांगी है, जिसमें ऐसी ही पिछली घटनाओं और उठाए गए निवारक उपायों का विवरण शामिल है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये और घायलों को दस-दस लाख रुपये देने की घोषणा की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *