तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशमाइलाटम में दवा संयंत्र में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशमाइलाटम में दवा संयंत्र में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। पुलिस अब तक केवल 11 शवों की पहचान कर पाई है। अस्पताल में भर्ती 35 श्रमिकों में से 12 की हालत गंभीर है। बचाव अभियान की निगरानी कर रहे अधिकारियों ने कहा है कि मलबे में अभी भी करीब 16 श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कर्मियों की मदद से बचाव कार्य चौबीसों घंटे जारी है। बताया जा रहा है कि मृतकों में अधिकतर ओडिशा, उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी श्रमिक हैं।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस दुखद घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री रेड्डी ने संगारेड्डी जिले में दवा संयंत्र विस्फोट पर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिसमें ऐसी ही पिछली घटनाओं और उठाए गए निवारक उपायों का विवरण शामिल है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये और घायलों को दस-दस लाख रुपये देने की घोषणा की।