insamachar

आज की ताजा खबर

Wayanad, Kerala
भारत मुख्य समाचार

केरल के वायनाड में भूस्‍खलन में मृतकों की संख्‍या 250 से अधिक हुई

केरल के, वायनाड में भारी भूस्खलन के कारण मृतकों की संख्या 2 सौ 50 से अधिक हो गई है। भारतीय सेना ने बताया है कि कल प्रभावित क्षेत्रों से एक सौ उनासी लोगों को सुरक्षित निकाला गया। अट्टमाला, मुंडक्कई और चूरलमाला में राहत टुकड़ियां तलाशी अभियान में लगी हैं। एक रिपोर्ट…

सशस्‍त्र बलों ने आज सुबह वायनाड के चूरलमाला में एक सहायक नदी पर बेली ब्रिज का निर्माण फिर से शुरू किया है। यह पुल मुंडक्‍कई और अट्टामाला के भूस्‍खलन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही और भारी मशीनरी के परिवहन के लिए महत्‍वपूर्ण है। इसका आज दोपहर तक पूरा होने की उम्‍मीद है। बचाव दलों ने डॉग स्‍क्‍वॉड की मदद से जीवित बचे लोगों और मृतकों की तलाश शुरू कर दी है।

बेली ब्रिज के पूरा होने के बाद अधिक लोगों और मशीनरी के आने से मलबा हटाने में तेजी आने की उम्‍मीद है। अधिकारियों ने चालियार नदी की सहायक नदियों और आसपास के वन क्षेत्रों में और शवों की तलाश तेज करने का फैसला किया है। वहीं मलप्‍पुरम जिले में चालियार से बरामद शवों को रिश्‍तेदारों द्वारा पहचान के लिए वायनाड ले जाया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *