insamachar

आज की ताजा खबर

death toll in the ongoing conflict in Syria's coastal areas has exceeded one thousand
अंतर्राष्ट्रीय

सीरिया के तटीय क्षेत्रों में जारी संघर्ष में मरने वालों की संख्‍या एक हजार से अधिक हो गई

सीरिया में, देश के सुरक्षा बलों और अपदस्थ राष्ट्रपति बशर-अल-असद के समर्थकों के बीच दो दिनों तक चली झड़पों में मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक हो गई है। बृहस्‍पतिवार को लताकिया प्रांत में शुरू हुई झड़पें अब भूमध्यसागर तट तक फैल गई हैं। ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी समूह, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि सात सौ 45 नागरिकों के अलावा, सरकारी सुरक्षा बलों के एक सौ 25 सदस्य और अपदस्थ राष्ट्रपति बशर असद से जुड़े सशस्त्र समूहों के एक सौ 48 लोग मारे गए हैं। समूह ने यह भी कहा है कि लताकिया के कई क्षेत्रों में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित है। सीरिया में अपदस्थ राष्ट्रपति असद के अल्पसंख्यक अलावीते समुदाय के खिलाफ सरकार समर्थित बंदूकधारियों द्वारा हमले किए जा रहे हैं। यह समुदाय कई दशकों से असद का समर्थक रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *