उत्तर-पश्चिमी तुर्किए के स्की रिसॉर्ट के एक होटल में कल आग लगने से कम से कम 76 लोगों की मौत हो गई और 51 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने होटल से लगभग 230 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। तुर्किए के न्याय मंत्री यिलमाज़ तुनक ने आग की जांच का नेतृत्व करने के लिए छह सरकारी वकीलों को नियुक्त किया है।





