हीटिंग उपकरण बनाने वाली कंपनी जेएनके इंडिया का शेयर मंगलवार को कारोबार के पहले दिन अपने निर्गम मूल्य 415 रुपये के मुकाबले 67 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई में शेयर निर्गम मूल्य से 49.39 प्रतिशत चढ़कर 620 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 71.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 712 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 67.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 693.95 पर बंद हुआ।
Tagged:IPOShare Market