insamachar

आज की ताजा खबर

defence ministry
Defence News भारत

रक्षा लेखा विभाग (डीएडी) 1 अक्टूबर को अपना 277वां वार्षिक दिवस मनाएगा

रक्षा लेखा विभाग (डीएडी) 01 अक्टूबर, 2024 को अपना 277वां वार्षिक दिवस मनाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित मुख्य समारोह में हिस्सा लेंगे। वह रक्षा यात्रा प्रणाली 2.0, स्पर्श ऑडिट मैनुअल, रक्षा व्यय 2024 से संबंधित व्यापक सांख्यिकीय हैंडबुक और मार्केट इंटेलिजेंस रिपोर्ट 2023-24 सहित डीएडी के विभिन्न प्रकाशनों और पहलों का शुभारंभ करेंगे।

इस अवसर पर, डीएडी पर बनी एक लघु फिल्म भी रिलीज की जायेगी। इसके अलावा, डीएडी के उन कर्मचारियों को रक्षा मंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने अपने कार्य क्षेत्रों में अनुकरणीय प्रदर्शन किया है और विभाग की प्रमुख पहलों को लागू किया है।

इस अवसर पर सेना प्रमुखों एवं सशस्त्र बलों के प्रधान स्टाफ अधिकारियों और सचिवों व अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

वर्ष 1747 में सैन्य वेतन मास्टर की नियुक्ति में अपनी जड़ों को तलाशते हुए, डीएडी ने आंतरिक लेखा परीक्षा, लेखा, वित्तीय सलाह और रक्षा पेंशन प्रबंधन के क्षेत्र में सशस्त्र बलों के साथ-साथ राष्ट्र को अनुकरणीय सेवाएं प्रदान करने हेतु खुद को निरंतर नए स्वरुप में ढाला है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *