insamachar

आज की ताजा खबर

Defence Minister Rajnath Singh and Chief Minister Yogi will flag off the first batch of BrahMos missiles manufactured in Lucknow today.
भारत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी लखनऊ में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप आज रवाना करेंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप आज रवाना करेंगे। लखनऊ की ब्रह्मोस इकाई उत्तर प्रदेश रक्षा गलियारे का ऐसा पहला केंद्र है जहाँ मिसाइल प्रणाली निर्माण से लेकर अंतिम परीक्षण तक की पूरी प्रक्रिया देश में ही की जाती है। समारोह के दौरान, रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री बूस्टर भवन का उद्घाटन करेंगे तथा बूस्टर डॉकिंग प्रक्रिया देखेंगे।

लखनऊ आज रक्षा उत्पादन में इतिहास रचेगा, जब सरोजिनी नगर इलाके में स्थापित ब्रह्मोस एयरोस्पेस की यूनिट में बनी स्वदेशी ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप रवाना होगी। लखनऊ की ब्रह्मोस इकाई यूपी डिफेंस कॉरिडोर यानि उत्तर प्रदेश रक्षा गलियारे की एक ऐसी यूनिट है, जहां मिसाइल प्रणाली निर्माण से लेकर अंतिम परीक्षण तक की पूरी प्रक्रिया स्वदेशी रूप से की जाती है। समारोह के दौरान रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री बूस्टर बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे और बूस्टर डॉकिंग प्रक्रिया का प्रदर्शन देखेंगे। एयरफ्रेम और एवियोनिक्स प्रणालियों, वारहेड बिल्डिंग में प्री-डिस्पैच इंस्पेक्शन और ब्रह्मोस सिम्युलेटर प्रक्रिया का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *