insamachar

आज की ताजा खबर

Operation Sindoor is a symbol of India's political, social and strategic willpower Rajnath Singh
Defence News भारत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमरीका के रक्षा मंत्री ने टेलीफोन पर बातचीत की; रक्षा संबंधों को और विस्तार देने के तरीकों पर चर्चा की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमरीका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने 01 जुलाई, 2025 को टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों रक्षा मंत्रियों ने प्रशिक्षण और सैन्य आदान-प्रदान सहित रक्षा क्षेत्र में दीर्घकालिक सहयोग से लेकर उद्योग सहयोग का विस्तार करने तक के मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। उन्होंने इस महत्वपूर्ण व पारस्परिक रूप से लाभकारी साझेदारी की गति को इसके सभी स्तंभों जैसे आपसी सहभागिता, रक्षा औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखलाओं का एकीकरण, रसद साझाकरण, संयुक्त सैन्य अभ्यासों में वृद्धि तथा अन्य समान विचारधारा वाले भागीदारों के साथ सहयोग देकर और अधिक बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

रक्षा मंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को अमरीका द्वारा दिए गए अटूट समर्थन की सराहना की। उन्होंने अमरीकी रक्षा मंत्री को उनके गतिशील नेतृत्व के लिए बधाई दी, जिसने अमरीका और भारत के बीच रक्षा सहयोग को नए स्तरों पर पहुंचा दिया है। पीट हेगसेथ ने द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए राजनाथ सिंह को व्यक्तिगत बैठक के लिए अमरीका आने का निमंत्रण दिया।

राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत-अमरीका रक्षा साझेदारी को विस्तार देने और क्षमता निर्माण में सहयोग को मजबूत करने के लिए चल रही तथा नई गतिविधियों की समीक्षा करने के लिए चर्चा की गई। उन्होंने जल्द ही अमरीकी रक्षा सचिव से मिलने की उम्मीद जताई।

इस वर्ष जनवरी में पीट हेगसेथ को अमरीका के रक्षा मंत्री के रूप में नियुक्त किये जाने के बाद से यह उनकी तीसरी टेलीफोनिक बातचीत थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *