insamachar

आज की ताजा खबर

Defence Minister Rajnath Singh called upon officers to do a few hours of shramdaan every week to maintain cleanliness at the workplace
Defence News भारत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यस्थल पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए अधिकारियों से सप्ताह में कुछ घंटे श्रमदान का आह्वान किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यस्थल पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से प्रत्येक सप्ताह कुछ घंटे श्रमदान का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और व्यवस्थित कार्यस्थल से कार्य उत्पादकता बढ़ती है। राजनाथ सिंह ने आज साउथ ब्लॉक में अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कार्यालय परिसर और द्वार संख्या 09 के पास हाल में पुनर्रोद्धार किए गए गलियारे और सौंदर्यीकृत प्रांगण का निरीक्षण किया।

रक्षा मंत्री ने इस अवसर पर स्वच्छता वीरों को सम्मानित किया, जिनके अथक प्रयासों का साउथ ब्लॉक परिसर की स्वच्छता और सफाई में महत्वपूर्ण योगदान है।

अभियान को त्रि-स्तरीय स्तर पर संचालित किया गया। इसमें रख-रखाव और स्वच्छता अभियान के साथ-साथ भवन, गलियारे और प्रांगण का सौंदर्यीकरण; पुराने अभिलेखों की छंटाई, पुराने उपकरणों और लकड़ी के साजो-सामान का निपटान; तथा वीआईपी संदर्भों और शिकायतों के निपटान और उनका समाधान शामिल है।

रक्षा मंत्रालय और उसके अधीनस्थ कार्यालयों ने देश भर में 3,832 स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया। इसमें मुख्यत: उपलब्ध संसाधनों के उत्तम उपयोग और कबाड़ के निपटान से राजस्व अर्जित करने पर ध्यान दिया गया।

इसी के अंतर्गत रक्षा मंत्रालय संगठनों में बेकार सामानों और आईटी उपकरणों को हटाकर उनके निपटान से राजस्व अर्जित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत देशभर में 2 लाख 81 हजार वर्ग फुट से अधिक जगह बेहतर उपयोग के लिए खाली की गई। कुल 36,444 फाइलों का निपटान किया गया। अभियान के दौरान केन्द्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) की 169 सार्वजनिक शिकायतें और सांसदों/अति विशिष्ट व्यक्तियों की 45 संस्तुतियों का समाधान किया गया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *