insamachar

आज की ताजा खबर

Defence Minister Rajnath Singh held a meeting with Defence Minister of Netherlands Ruben Brekelmans in New Delhi
Defence News भारत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में नीदरलैंड्स के रक्षा मंत्री रूबेन ब्रेकेलमैन्स के साथ बैठक की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में नीदरलैंड्स के रक्षा मंत्री रूबेन ब्रेकेलमैन्स के साथ बैठक की। उन्होंने बातचीत के दौरान रक्षा, सुरक्षा, सूचना आदान-प्रदान, हिंद-प्रशांत और नई एवं उभरती हुई प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया।

दोनों रक्षा मंत्रियों ने जहाज निर्माण, उपकरण और अंतरिक्ष क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की, जिससे दोनों देशों के कौशल को प्रौद्योगिकी एवं पैमाने में अनुपूरकता को अनुकूल बनाया जा सके। उन्होंने संबंधित रक्षा प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थानों और संगठनों को जोड़ने के अलावा कृत्रिम बुद्धिमत्ता तथा संबंधित प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर भी चर्चा की।

रक्षा मंत्री ने बैठक के बाद एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत अपनी रक्षा साझेदारी को नीदरलैंड्स के साथ और आगे ले जाने के लिए तत्पर है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *