insamachar

आज की ताजा खबर

Rajnath Singh reviews operational preparedness of Indian Navy on eastern seaboard of Vizag
Defence News भारत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के साथ टेलीफोन पर बातचीत की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से रक्षा मंत्री ने बताया कि द्विपक्षीय रक्षा सहयोग से जुडे हुए कई विषयों की समीक्षा की गई थी। इसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र में दोनों देशों के बीच वार्ता को घनिष्ठ सहयोग पर केंद्रित किया गया। उन्होंने कहा कि हम भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को विशेष महत्व देते हैं।

दोनों देशों के मंत्रियों ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत रक्षा सहयोग में परिवर्तनकारी प्रगति का उल्लेख किया। भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के बाद से संबंधों में हुई प्रगाढ़ता की सराहना की, जिसमें दोनों मंत्रियों ने नवंबर 2023 में भाग लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ष 2024 में जारी किए गए अपने राष्ट्रीय रक्षा रणनीति दस्तावेज में भारत को उच्‍चस्तरीय सुरक्षा साझेदार माना है।

रिचर्ड मार्लेस ने निरंतर दूसरे कार्यकाल में रक्षा मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिए राजनाथ सिंह को बधाई दी और भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली की कार्यपद्धति की सराहना की, जिसमें जनता ने बड़ी संख्या में मतदान किया। उन्होंने टीम इंडिया के टी-20 विश्व चैंपियन बनने पर भी रक्षा मंत्री को बधाई दी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *