insamachar

आज की ताजा खबर

Defence Minister Rajnath Singh unveiled the first Tejas LCA Mk-1A fighter aircraft from HAL new manufacturing facility in Nashik.
Defence News भारत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नासिक स्थित HAL के नए निर्माण केन्‍द्र से पहले Tejas LCA Mk-1A लड़ाकू विमान का अनावरण किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड की नासिक उत्‍पादन इकाई में बने पहले तेजस एलसीए एमके वन ए लडा़कू जेट विमान का अनावरण किया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने एचटीटी-40 प्रशिक्षु विमान बनाने वाली इकाई का शुभारंभ किया। राजनाथ सिंह ने नासिक डिवीजन में निर्मित सुखोई-30, एलसीए और एचटीटी-40 विमानों की सराहना की और कहा कि इनकी उड़ान रक्षा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भरता की उड़ान है। राजनाथ सिंह ने कहा कि इनकी उड़ान रक्षा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भरता की उड़ान है।

आज एक लाइट कॉम्‍बेक्‍ट एयरक्राफ्ट मार्क वन ने तेजस की थर्ड प्रोडक्शन लाइन का उद्घाटन हो रहा है। इसके साथ ही एचटीटी 40, एयरक्राफ्ट की सेकेंड प्रोडशन लाइन का भी उद्घाटन हुआ है। जब मैंने नासिक डिवीजन में तैयार किये गये सुखोई-30, एलसीए और एचटीटी-40 विमानों की उडान देखी तो मेरा सीना गर्व से चौडा हो गया। उनकी उडान में इस रूप में देख रहा था, ये भारत की आत्‍मनिर्भरता की उड़ान है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *