insamachar

आज की ताजा खबर

Defence Secretary holds bilateral meetings on the occasion of ‘Aero India 2025’
Defence News भारत

रक्षा सचिव ने ‘एयरो इंडिया 2025’ के अवसर पर द्विपक्षीय बैठकें की

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने 11 फरवरी, 2025 को बेंगलुरु में 15वें एयरो इंडिया के अवसर पर ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के मंत्री लॉर्ड वर्नोन कोकर के साथ द्विपक्षीय बैठक की। उन्होंने दोनों देशों के बीच जारी रक्षा सहयोग, विशेष रूप से औद्योगिक और समुद्री क्षेत्र में जारी सहयोग की समीक्षा की। उन्होंने इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन और एयरो इंजन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

इससे पहले रक्षा सचिव ने लॉर्ड कोकर और भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरून के साथ ब्रिटेन-भारत व्यापार परिषद की गोलमेज बैठक की सह-अध्यक्षता की। इस गोलमेज बैठक में भारतीय और ब्रिटेन की रक्षा कंपनियों के लिए वर्तमान समय में जारी और भविष्य की संयुक्त परियोजनाओं पर एक साथ काम करने के अवसरों पर चर्चा की गई। इस बैठक में ब्रिटेन के कई रक्षा उद्योगों ने भाग लिया। इसमें भारतीय उद्योग जगत का प्रतिनिधित्व सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स के नेतृत्व ने किया।

रक्षा सचिव ने इटली के रक्षा उप-मंत्री माटेओ पेरेगो डि क्रेमनागो के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की। उन्होंने रक्षा सहयोग गतिविधियों को बढ़ाने के तरीकों और उपायों पर चर्चा की जिसमें सामुद्रिक एवं हवाई सेवाओं में आदान-प्रदान में वृद्धि और भारत व इटली की कंपनियों के लिए संयुक्त परियोजना के अवसर शामिल हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *