दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। यह मुलाकात 21 सितंबर को आतिशी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ दिन बाद हुई है। राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।’’ इसने बैठक की एक तस्वीर भी साझा की।





