insamachar

आज की ताजा खबर

Delhi Chief Minister Rekha Gupta formally took charge at the Secretariat
भारत

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सचिवालय में औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सचिवालय में औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला, वह दिल्ली की चौथी और भाजपा की दूसरी महिला मुख्यमंत्री हैं। मुख्‍य सचिव धर्मेन्‍द्र कुमार और अन्‍य अधिकारियों ने उनका स्‍वागत किया। रेखा गुप्ता ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि राज्‍य सरकार विकसित दिल्ली के मिशन पर लगातार काम करेगी। दिल्‍ली के सांसदों और विधायकों ने रेखा गुप्‍ता को कार्यभार संभालने पर शुभकामनायें दीं।

भारतीय जनता पार्टी की पहली बार की विधायक रेखा गुप्ता ने आज दिल्‍ली के रामलीला मैदान में दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मु्ख्यमंत्री के साथ छह कैबिनेट मंत्रियों- प्रवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रवींद्र इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह ने भी शपथ ली। 

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *