दिल्ली सरकार ने ओलिम्पिक और पैरालिम्पिक खेलों में पदक जीतने वाले खिलाडियों के नगद पुरस्कार के लिए भारी वृद्धि की घोषणा की
दिल्ली सरकार ने युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ओलिम्पिक और पैरालिम्पिक खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि को तीन करोड़ रुपये से बढ़ाकर 7 करोड़ रुपये करने की घोषणा की है।
यह निर्णय कल मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत नई दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। इस नई योजना के अंतर्गत स्वर्ण पदक जीतने पर सात करोड़, रजत पदक के लिए 5 करोड़ और कांस्य पदक के लिए 3 करोड़ रुपये मिलेंगे।
इसके साथ ही ओलंपिक स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले एथलीट अब ग्रेड-ए सरकारी पदों के लिए पात्र होंगे। एशियाई और पैरा एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेताओं को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे।