insamachar

आज की ताजा खबर

Delhi School
भारत शिक्षा

दिल्‍ली सरकार ने सभी विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से 30 जून तक की गर्मी की छुट्टी देने के निर्देश दिए

दिल्‍ली सरकार ने सभी निजी और सरकारी सहायता-प्राप्‍त विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से 30 जून तक की गर्मी की छुट्टी देने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा निदेशालय ने कहा सभी विद्यालयों को 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्‍मकालीन अवकाश देने के निदेश दिए गए थे।

दिल्‍ली में पिछले कुछ दिनों में लगातार गर्मी बढ़ रही है। रविवार को देश में सर्वाधिक 47 दशमलव आठ डिग्री तापमान दिल्ली में नजफगढ में दर्ज किया गया।

गाजियाबाद में भी भीषण गर्मी के कारण जिला प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 25 मई तक छुट्टी घोषित की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *