दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूलों को अत्यधिक फीस की शिकायतों के खिलाफ नोटिस जारी किया
दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूलों को अत्यधिक फीस और अभिभावकों तथा छात्रों को परेशान करने की शिकायतों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। कल नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि स्कूल फीस में कोई भी बढ़ोतरी मौजूदा नियमों और कानूनों के तहत की जानी चाहिए और इसका उल्लंघन करने वाले स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लगातार कुछ स्कूलों से पेरेंट्स मुझसे आकर मिल रहे हैं और वो अपनी समस्याएं बता रहें हैं। दैट इज़ फॉर श्योर किसी भी स्कूल को ये कतई अधिकार नहीं है कि वो किसी पेरेंट्स को या बच्चों को हैरस करें, तंग करें या स्कूल से निकालने की धमकी दें या अननॉर्मल फीस हाइक करें। इसके लिए नियम, कायदे, कानून हैं, जिनकी अनुपालना जो है वो बहुत जरूरी है। यदि कोई भी स्कूल इस तरीके से करता हुआ पाया जाएगा तो, उसको अपने आप भुगतना पड़ेगा।