insamachar

आज की ताजा खबर

Three students died due to flooding in a coaching centre in Rajendra Nagar, Delhi; owner and coordinator arrested
भारत

दिल्ली सरकार ने कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने के कारण तीन विद्यार्थियों की मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए, संस्‍थान का मालिक गिरफ्तार

दिल्‍ली के ओल्‍ड राजेन्‍द्र नगर इलाके में कोचिंग संस्‍थान के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से तीन विद्यार्थियों की मृत्‍यु के मामले में दिल्‍ली पुलिस ने कोचिंग संस्‍थान के मालिक और समन्वयक को हिरास्‍त में ले लिया है। पुलिस उपायुक्‍त सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने बताया है कि हादसे में दो लडकों और एक लडकी की मृत्‍यु हुई है। संस्‍थान से पानी निकालने की कोशिश की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि मामला दर्ज करके मजिस्‍ट्रेट जांच शुरू कर दी गई है।

कल शाम को ओल्‍ड राजेन्‍द्र नगर से एक बेसमेंट में पानी भर जाने की खबर आई थी। जिसके मिलते ही सर्च एंड रेस्क्‍यू ऑपरेशन लॉन्‍च किया गया था जिसमें दिल्‍ली पुलिस के अलावा दिल्‍ली फायर सर्विस और एनडीआरएफ के पर्सनल भी शामिल थे। बेसमेंट से टोटल तीन बॉडी मिली, उनकी पहचान कर ली गई है और उनके परिवारजनों को हमने सूचना दे दी है। इसके अलावा एफआईआर भी इसमें रजिस्‍टर कर लिया गया है। यह एफआईआर कोचिंग सेंटर बिल्डिंग के मेनेजमेंट और ऐसे लोग जिनका रोल इनवेस्‍टि‍गेशन में आएगा उन सब के खिलाफ है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *