दिल्ली सरकार आज से राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ नियम सख्ती से लागू करेगी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण रोकने के लिए चलाए जा रहे बहुआयामी अभियान के अंतर्गत दिल्ली सरकार आज से पीयूसी नहीं तो ईंधन नहीं नियम का सख्ती से पालन शुरू करेगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एजेंसियों, पेट्रोल पंप संचालकों और पुलिस को पहले दिन से ही अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश जारी किए है।
पीयूसीसी सर्टिफिकेट लेना जरूरी हो गया है। आप सबके पास अपना पीयूसीसी कंप्लेंट गाड़ी का होना चाहिए। दूसरा दिल्ली के अंदर जो बाहर से गाड़ियां आ रही हैं वह भी क्लीन फ्यूल की होनी चाहिए। हमारा आग्रह है कि दिल्ली के बाहर से जो लोग आ रहे हो दिल्ली में आके पॉल्यूशन न फैलाएं। इसलिए फैसला लिया गया है कि जब तक ग्रैप लगा हुआ है। भारत स्टेज 6 से कम की गाड़ियां दिल्ली में अलाउड नहीं होगी, जो दिल्ली से बाहर की गाड़ियां रजिस्टर्ड हैं।





