दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार में इलेक्ट्रिक बस के बहुस्तरीय डिपो की आधारशिला रखी। सक्सेना समारोह में मुख्य अतिथि तौर पर शामिल हुए, जबकि गहलोत विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे। अधिकारियों का दावा है कि यह भारत का सबसे बड़ा बस डिपो होगा।
उन्होंने बताया कि यह डिपो 7.6 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में बनेगा और इसकी अनुमानित लागत 409 करोड़ रुपये होगी। इसमें 434 बस खड़ी की जा सकेंगी और इसमें इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, छत पर सोलर पैनल और मरम्मत के लिए 16 पिट होंगे। ‘नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन’ इस बहुमंजिला बस डिपो का निर्माण करेगा।