दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने एक बडे आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कई राज्यों से पाँच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। विशेष शाखा के अपर पुलिस आयुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने नई दिल्ली में कहा कि मामले का मुख्य आरोपी अशहर दानिश, रांची निवासी है जो पाकिस्तान के अपने सहयोगी के संपर्क में था।
पेन इंडिया टेरर मॉड्यूल बस्ट किया है अंडर द एजेस ऑफ़ इंटेलिजेंस एजेंसीज और इनकॉर्डिनेशन विद स्टेट पुलिस एंड एटीएस ऑफ महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड, मध्य प्रदेश एंड तेलंगाना। इसमें 11 लोग डिटेन किए थे पर फाइनली अरेस्ट हमने पांच लोगों को किया है। इनका प्लान था कि एक जगह एक्वायर करेंगे और उसके बाद में एक टीम तैयार करेंगे जिसको ये कह रहे थे कि हमारा लश्कर होगा खिलाफत के लिए गज़बा-ए-हिंद या जिहाद करेंगे।





