insamachar

आज की ताजा खबर

Delhi Police busted a major terror module and arrested five suspected terrorists
भारत

दिल्ली पुलिस ने एक बडे आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर पाँच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने एक बडे आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कई राज्यों से पाँच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। विशेष शाखा के अपर पुलिस आयुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने नई दिल्ली में कहा कि मामले का मुख्य आरोपी अशहर दानिश, रांची निवासी है जो पाकिस्तान के अपने सहयोगी के संपर्क में था।

पेन इंडिया टेरर मॉड्यूल बस्‍ट किया है अंडर द एजेस ऑफ़ इंटेलिजेंस एजेंसीज और इनकॉर्डिनेशन विद स्टेट पुलिस एंड एटीएस ऑफ महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड, मध्य प्रदेश एंड तेलंगाना। इसमें 11 लोग डिटेन किए थे पर फाइनली अरेस्‍ट हमने पांच लोगों को किया है। इनका प्लान था कि एक जगह एक्वायर करेंगे और उसके बाद में एक टीम तैयार करेंगे जिसको ये कह रहे थे कि हमारा लश्कर होगा खिलाफत के लिए गज़बा-ए-हिंद या जिहाद करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *